
मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना (हिमकेयर) कार्ड अब 1 हजार रुपये देकर तीन साल के लिए स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकेंगे । पहले 1 साल ल लिए ये सुविधा दी जाती थी जिसे बड़ा कर 3 वर्ष कर दिया गया है।
नयी व्यवस्था 6 अप्रैल से लागू कर दी गयी है। अब हिमकेयर कार्ड का नवीनकरण तीन साल बाद ही होगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी की मंडी में की गयी घोसना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी क्र दी है। इस कार्ड की मदद से परिवार के पांच सदस्यों को मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा ले सकते हैं।
अब साल भर नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इन्हे मिल सकता है निशुल्क लाभ
हिमकेयर स्कीम के अंतर्गत BPL परिवार, मनरेगा जिनोह्णे 50 दिन या उससे अधिक दिन तक काम किया है अनाथालय में रहने बाले बचे स्ट्रीट बैंडेर्स और 70 वर्ष से ऊपर की आयु के लोग निशुल्क लाभ ले सकते है।
इन्हे देना पड़ेगा 365 रुपये शुल्क:
सरकारी विभाग कर्मचारी, निगम व् आउटसोर्स कर्मी, अंश कालिक व् दैनिक वेतनभोगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायक, एकल नारी मिड डे मील 40% से अधिक दिव्यांग लोगों को तीन साल के लिए 365 रुपये शुल्क देना होगा।
आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर में जाकर और आवेदन कर सकते हैं। हिमकेयर वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण क्र सकते हैं।